India Vs England 3rd Test: Virat Kohli Dedicates Man of the Match to Anushka Sharma|वनइंडिया हिंदी

2018-08-22 51

Apart from India's captain or Best bastman, Virat Kohli has many times proved that he is the Real Lover and responsible Husband also. Virat Kohli has made a big statement about anushka sharma after 203 runs victory over England team. Kohli said,"I'd like to dedicate this to my wife who is here and keeps motivating me. She's copped a lot in the past but she deserves the credit for this one.

#IndiaVsEngland3rdTest, #Virushka, #KingKohli, #teamindiawins

कप्तान विराट कोहली ने इस जीत का श्रेय हमेशा की तरह अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा को दिया है. कोहली ने कहा,"इस सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ने से पहले मैंने 2014 की असफलता के बारे में नहीं सोचा था. इसलिए, ये जीत मैं अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा को भी डेडीकेट करता हूं. जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया और मोटिवेट किया. पहले उन्होंने काफी मुसीबत झेली है. लेकिन, आज जीत की असली हकदार अनुष्का भी है. आपको बता दें, साल 2014 में जब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर आई थी. तो कोहली उस सीरीज में बुरी तरह से फेल रहे थे. पांच मैचों की दस पारियों में कोहली ने सिर्फ 134 रन बनाए थे. और इस दौरान उनका सर्वोच स्कोर 39 का रहा था. कोहली के खराब प्रदर्शन का ठीकरा क्रिकेट फैंस ने अनुष्का शर्मा पर फोड़ा था. यही वजह है कि विराट कोहली ने आज जीत का श्रेय अनुष्का को दिया.